Math, asked by monusrikant1997, 1 month ago

तीन संख्याओं का औसत 28 है। यदि सबसे छोटी संख्या में 7 जोड़
दिया जाए और सबसे बड़ी संख्या में से 10 घटा दिया जाए, तो बीच
वाला अंक समांतर माध्य और आंकड़ों के इस नए समुच्चय का परास
20 हो जाता है। इन तीन संख्याओं के मूल समुच्चय की सबसे बड़ी
संख्या क्या है?​

Answers

Answered by amitnrw
3

Given : तीन संख्याओं का औसत 28 है।

यदि सबसे छोटी संख्या में 7 जोड़ दिया जाए और सबसे बड़ी संख्या में से 10 घटा दिया जाए, तो बीच वाला अंक समांतर माध्य और आंकड़ों के

इस नए समुच्चय का परास (range ) 20 हो जाता है।

To Find :  इन तीन संख्याओं के मूल समुच्चय की सबसे बड़ी संख्या क्या है?​

Solution:

a , b , c

a + b + c = 3 * 28

=> a + b + c = 84

a + 7  , b  ,  c - 10

2b = a + 7 + c - 10

=> a + c = 2b  + 3

a + b + c = 84

=> 2b + 3 + b = 84

=> 3b = 81

=>  b = 27

a + c  =  2(27) + 3 = 57

c - 10  - (a + 7)  = 20

=> c - a  = 37

   a + c  = 57

=> c = 47   , a  = 10

10   , 27  , 47

तीन संख्याओं के मूल समुच्चय की सबसे बड़ी संख्या   47

learn More:

a total of 25 patients admitted to a hospital are tested for blood sugar ...

brainly.in/question/7508656

Find the mode, median and mean for the following data: Marks ...

brainly.in/question/7477608

Answered by RvChaudharY50
3

उतर :-

माना तीन संख्या a, b और c है l

→ (a + b + c)/3 = 28

→ a + b + c = 28 * 3 = 84 ---------- Eqn.(1)

अब, नई संख्या = (a + 7) , b , (c - 10)

A/q,

→ (a + 7) + (c - 10) / 2 = b { समांतर माध्य = (x + y)/2 }

→ a + c - 3 = 2b

→ a + c = (2b + 3)

मान Eqn.(1) में रखने पर,

→ 2b + 3 + b = 84

→ 3b = 84 - 3

→ 3b = 81

→ b = 27 .

अत,

→ a + c = 84 - 27 = 57 ------------ Eqn.(2)

अब, दिया हुआ है कि,

→ (c - 10) - (a + 7) = 20 { परास = y - x .}

→ c - a - 17 = 20

→ c - a = 20 + 17

→ c - a = 37 ------------- Eqn.(3)

Eqn.(2) और Eqn.(3) को जोड़ने पर,

→ a + c + c - a = 57 + 37

→ 2c = 94

→ c = 47

अत,

→ a + c = 57

→ a + 47 = 57

→ a = 57 - 47

→ a = 10

इसलिए सबसे बड़ी संख्या c = 47 होगी l

यह भी देखें :-

वह छोटी से छोटी संख्या बताईये जिसमे 7,9,11 से भाग देने पर 1,2,3 शेष बचे

https://brainly.in/question/9090122

Similar questions