टेनिस मैच स्कोरिंग कैसे की जाती है
Answers
Answer:
टेनिस में सबसे पहले टॉस होता है. टॉस जीतने वाला खिलाड़ी सर्विस या पाले में से एक चुनता है. मान लीजिए आपने टॉस जीतकर सर्विस का फैसला किया. तो पाला चुनने का अधिकार हमारा रहा. अब आप सर्विस करेंगे और पहला गेम जीतने के लिए आपको कम से कम 4 अंक लेने होंगे.
अगर गेंद हमारे रैकेट से लगने के बाद हमारे पाले में बिना टप्पा खाए वापस आप तक आए तो वो हुआ रिटर्न. और अगर हम ऐसा न कर सकें या बाहर मार दें तो आपको मिला अंक. ऐसे 4 अंक लेने हैं आपको. पहले अंक पर लिखा जाएगा 15, फिर 30, फिर 40 और फिर गेम यानी 1 गेम.
इस उटपटांग गिनती की भी कहानी है. घंटे में 60 मिनट होते हैं तो किसी भाईसाहब ने एक अंक को लिख दिया 15, 2 को 30, 3 को 45 और गेम को 60. फिर किसी दूसरे को यह स्कोरिंग पसंद नहीं आई और 15-30-40-गेम की परंपरा चला दी और वो आज तक चल रही है.
अब मान लीजिए पहले 3 अंक आपने ले लिए और आपका स्कोर हो गया 40-0. फिर हमने ऐसे शॉट लगाए कि आपके हाथ भी न आए, हमने भी 3 अंक ले लिए, दोनों का स्कोर हुआ 40-40. इस स्थिति को कहते हैं ड्यूस. कायदा तो ये है कि 4 अंक लेते ही गेम हो गया पर एक झोल है. झोल ये कि खिलाड़ियों के अंकों में कम से कम 2 का अंतर होना चाहिए. यानी अब आपको 2 अंक और लेने पड़ेंगे तभी बात बनेगी.
मान लीजिए 40-40 स्कोर पर, ड्यूस पर आप अंक ले उड़े, इस स्थिति को कहते हैं एडवांटेज़ आप. फिर हमने ऐसा शॉट दिया कि आप देखते ही रह गए, फिर दोबारा स्कोर कहलाएगा ड्यूस. जब तक कोई 2 अंकों का अंतर न बना ले गेम चलता रहेगा. मान लीजिए ड्यूस पर हमने 2 ऐसे शॉट धरे कि गेम हम जीत गए. इसे कहते हैं सर्विस ब्रेक.
और अब सर्विस रहेगी हमारी, हम अपनी सर्विस आराम से जीत गए. इसे कहते हैं सर्विस होल्ड. स्कोर हो गया हमारे पक्ष में 2-0. अब आपकी सर्विस, फिर हमारी, फिर आपकी. ऐसे ही खेल चलता रहेगा. कब तक ? जब तक कोई 6 गेम न जीत ले. आपने स्कोर देखा ही होगा नडाल 6-2, 6-3 से जीते. 6-5 से कोई सेट नहीं जीता जाता. कम से कम 2 गेम का अंतर होना चाहिए.
Answer:
I don't know OKAY BYE Udupi