Hindi, asked by vasu121, 1 year ago

तीन संवाद लेखन (50शब्दो मे)

Answers

Answered by Gunjali1
4
plz can you tell the topic name .

vasu121: any topic you can write in
vasu121: it is holiday home work of hindi to write three sunvad in any topic of 50 words
vasu121: but send anser plz fast
Answered by learning4274
0

Answer:

1. सुनीता - अग वनिता, ओळखलस का ?

वनिता - हो ग सुनिता. किती दिवस भेटली नाहीस काय करतेयस आजकल?

सुनीता - अग नोकरी करते एका सॉफ्टवेअर कंपनीत, आणि तू?

वनिता - मी स्वतःचा व्यवसाय सुरू केलाय संगणक विक्री चा?

सुनीता - अच्छा! पण नोकरी करणंच उत्तम, नियमित पगार नफ्या-तोट्याची चिंता नाही.

वनिता - अग पण जर स्वताचा व्यवसाय असेल तर आपल्या मर्जीनुसार वेळ ठरवू शकतो ना.

सुनीता - हा तेही आहे. पण पक्की नोकरी असली की पगार भत्ता भेटतो आणि विमासुद्धा.

वनिता - हो. मला तर व्यवसायच चांगला वाटतो कुणाची गुलामगिरी नाही की काही नाही.

सुनीता - चल ठिके, चलते मी..

2.पंकज – अमर! क्या तुमने आज का अखबार पढ़ा?

अमर – नहीं, क्या कोई विशेष खबर छपी है?

पंकज – हाँ बाढ़ के कारण कई गाँव पानी में डूब रहे हैं। खेतों में पानी भरने से फसलें डूब रही हैं।

अमर – ऐसे में लोगों को बड़ी परेशानी हो रही होगी?

पंकज – लोग जैसे-तैसे अपने सामान और मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

अमर – ऐसो की मदद के लिए हमें तुरंत चलना चाहिए। वे जहाँ भी हैं, उनकी मदद करनी चाहिए।

पंकज – मैं अपने मित्रों के साथ कुछ कपड़े, खाने की वस्तुएँ, मोमबत्ती, माचिस आदि इकट्ठा करके आज दोपहर तक पहुँच जाना चाहता हूँ।

अमर – यह तो बहुत अच्छा रहेगा। मैं अपने साथियों से कहूँगा कि वे कुछ रुपये भी दान स्वरूप दें, ताकि उनके लिए पानी की बोतलें और ज़रूरी दवाइयाँ खरीदा जा सके। पंकज – तुमने बहुत अच्छा सोचा है। क्या तुम भी मेरे साथ चलोगे?

अमर – मैं अवश्य साथ चलूँगा और मुसीबत में फँसे लोगों की मदद करूँगा।

3. अक्षर – नमस्ते संजीव! घबराए हुए कहाँ से भागे आ रहे हो।

संजीव – नमस्ते अक्षर! तुमने सुना नहीं शायद, रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

अक्षर – क्या जान-माल की ज़्यादा क्षति हुई है?

संजीव – हाँ, दो डिब्बे पटरी से उतरकर आपस में टकरा गए हैं।

अक्षर – पर, अब तुम कहाँ जा रहे हो?

संजीव – मैं गाँववालों को खबर करने जा रहा हूँ।

अक्षर – मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूँ। मैं लोगों से कहूँगा कि यात्रियों के लिए कुछ आवश्यक सामान भी ले चलें।

संजीव – यह ठीक रहेगा।

अक्षर – मैं गोपी चाचा से कहता हूँ कि वे अपनी जीप से सबको ले चलें। उनकी जीप से घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है।

संजीव – डॉ. रमेश अंकल को भी साथ ले चलना। वे घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे।

अक्षर – तुम्हारा यह सुझाव बहुत अच्छा है।

संजीव – चलो, सबको लेकर वहाँ जल्दी से पहुंचते हैं।

Similar questions