Math, asked by katariamar, 8 months ago

॥) तीन दिन की छुट्टी माँगते हुए अपने कक्षा अध्यापिका को अवकाश पत्र लिखो|​

Answers

Answered by ashokdubey9801215626
7

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

दिनांक – 11/09/2020

विषय – भाई के शादि समारोह के कारण 3 दिनों के अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

विनम्रतापूर्वक और सम्मानपूर्वक,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9 का विद्यार्थी हुं एवं अगले 3 दिनों तक मै स्कूल उपस्थित नही हो सकूँगा क्योंकि मेरे बड़े भाई साहब का शादी समारोह मेरे उपर ही लाद हुआ है एवं मेरे भाई सहाब भी मेरे उपर ही आश्रित हैं इसी कारण से वह अभी तक नहीं आए हैं।

अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – कतारियामार

कक्षा- 9वं 'ब'

रोल नंबर – 28

Similar questions