Hindi, asked by mrajkumar1243, 11 months ago

तीन दिन की छुट्टी मँगते हुए अपने कक्षाध्यापक
के नाम पत्र लिखि)​

Answers

Answered by aditi9533
11

Explanation:

सेवा में,

कक्षा अध्यापक महोदय

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल

विषय- 3 दिनों की छुट्टी मांगते हुए।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा छठी की छात्रा अदिति आपसे 3 दिनों की छुट्टी मांग रही हूं ।मुझे छुट्टी इसलिए चाहिए क्योंकि मेरे माता पिता को कुछ काम से पटना जाना पड़ रहा है ।और मैं घर में अकेली हूं। इसलिए मेरे माता-पिता ने कहा है तुम भी हमारे साथ चलो । तो मेरे माता-पिता 3 दिन वही रहेंगे और मैं भी 3 दिन वही रहूंगी । आशा करती हूं कि आप मुझे छुट्टी जरूर देंगे । इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

अदिति

कक्षा- छठी 'अ'

क्रमांक -14

Similar questions