तीन दिन लगातार बारिश होने के कारण विद्यालय में उपस्थित न होने के कारण अनुपस्थित दंड माफ हेतु प्राचार्य महोदय के पास एक आवेदन पत्र लिखे।
Answers
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी ,
___________(आपके विघालय का नाम )
विषय :- अनुपस्थित दंड माफ हेतु |
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि कल ३० जुलाई २०२१ को तेज बारिश के कारण मैं कक्षा में उपस्थित नहीं रह पाया/पायी | मैं विघालय से काफी दूर रहता/रहती हूं | सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई कि वर्षा के बाद सड़कें जलमग्न हो गई | इस कारण मैं कल स्कूल नहीं आ पाया/पायी |
अतः मैं आपसे विनती करता/करती हूं कि क कक्षा में अनुपस्थित हेतु लगाया गया जुर्माना माफ करने की कृपा करें | मैं आपका सदा आभारी रहूंगा/रहुंगी |
| धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य /आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
______(आपका नाम)
_______(आपकी कक्षा)
दिनांक ३१ जुलाई २०२१
हस्ताक्षर _________