Social Sciences, asked by arundada3556, 11 months ago

तीन दोस्त एक ऐसी फिल्म देखने गए जिसमें हीरो एक दिन के लिए मुख्यमन्त्री बनता है औऱ राज्य में बहुत-से बदलाव लाता है । इमरान ने कहा कि देश को इसी चीज की जरूरत है । रिजवान ने कहा कि इस तरह का, बिना संस्थाओं वाला एक व्यक्ति का राज खतरनाक है । शंकर ने कहा कि यह तो एक कल्पना है । कोई भी मन्त्री एक दिन में कुछ भी नहीं कर सकता । ऐसी फिल्मों के बारे में आपकी क्या राय है ?

Answers

Answered by SamikBiswa1911
0

Answer:

तीन दोस्त एक ऐसी फिल्म देखने गए जिसमें हीरो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है और राज्य में बहुत से बदलाव लाता है। इस प्रकार की फिल्म का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।  एक व्यक्ति का शासन हमेशा खतरनाक होता है।  शासन सिद्धांतों एवं नियमों के अनुसार ही चलाया जा सकता है । मुख्यमंत्री को अन्य मंत्रियों को साथ लेकर चलना होता है । मुख्यमंत्री विधानमंडल के प्रति उत्तरदाई है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

भारत का प्रधानमंत्री सीधे जनता द्वारा क्यों नहीं चुना जाता ? निम्नलिखित चार जवाबों में सबसे सही को चुनकर अपनी पसंद के पक्ष में कारण दीजिए:  

क. संसदीय लोकतंत्र में लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बन सकता है।  

ख. लोकसभा, प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें हटा सकती है।  

ग. चूँकि प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति नियुक्त करता है लिहाजा उसे जनता द्वारा चुने जाने की जरूरत ही नहीं है।

घ. प्रधानमंत्री के सीधे चुनाव में बहुत ज्यादा खर्च आएगा।

brainly.in/question/9702958

निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है?  

क. जिलाधीश  

ख. गृह मंत्रालय का सचिव  

ग. गृह मंत्री  

घ. पुलिस महानिदेशक

brainly.in/question/9694457

Similar questions