Math, asked by suni3212, 8 months ago

"तीन दोस्तों ने मिलकर एक किताब खरीदी जो 30 रूपये की थी . सबने 10-10 रु मिलके दिए. जैसे ही वो दुकान से निकले तभी दुकानदार को याद आया की वो किताब डिस्काउंट पर चल रही हैं और सिर्फ 25 रु की हैं . ईमानदार दुकानदार ने जल्दी से अपने नौकर को 5 रु लौटने को कहा . जब नौकर ने 5 रूपये लौटाये तो तीनो दोस्तों ने खुश होकर 2 रु टिप उस नौकर को दिए और 1 - 1 रूपये आपस में बाँट लिए. कुछ देर बाद एक दोस्त ने आश्चर्य में कहा - हमने 9 - 9 खर्च किये इस लिए किताब की कीमत हुयी 27 रु और फिर 2 रु टिप दिए - मतलब 27 + 2 = 29 … लेकिन हमने तो 30 रु दिए थे .. 1 रूपये कहाँ गए ? आप सुलझाये 1 रूपये का रहष्य ?"

Answers

Answered by pritik7477
39

Step-by-step explanation:

ek rupya kahan gaya bataiye

Answered by gayatrikumari99sl
22

Answer:

प्रश्न में दिया गया है कि, तीन दोस्तों ने मिलकर एक किताब खरीदी जो 30 रूपये की थी . सबने 10-10 रु मिलके दिए.

कुल रुपये = 10 + 10 + 10 = 30 रु |

लेकिन तभी दुकानदार ने कहा की वो किताब डिस्काउंट पर चल रही हैं और सिर्फ 25 रु की हैं, ये कह कर दुकानदार ने उन   5 रूपये लौटाये ,तो 5 रूपये  में से तीनो दोस्तों ने 2 रु  उस नौकर को दिए  और 1 - 1 रूपये आपस में बाँट लिए.

तो, उन्होंने कुल पैसा खर्च किया = 25 + 2 = 27

उन लोगों के पास बचा 3 रुपये, जिसे आपस में 1 - 1 रूपये  बाँट लिए.  |

कुल रुपये =( 25 रुपये की किताब) + ( 2 रु  उस नौकर को) + (3 रूपये आपस में बाँट लिए.)

कुल रुपये = 25 + 2 + (1+1+1) = 30 रु

#SPJ3

Similar questions