Hindi, asked by seemasharma43412, 4 months ago


तृण-तरूओं से उग-बढ़, इस पंक्ति का अर्थ है?,
1. घास-फूस की तरह हल्के हैं इसलिए तिनकों की तरह उड़ रहे हैं।
2. पौधों तथा घास की तरह बिना कुछ खाये पिए बढ़ रहे हैं।
3.घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।
4.प्राकृतिक वातावरण में घास व पौधों की तरह फल-फूल रहे हैं।

Answers

Answered by shishir303
7

सही उत्तर है, विकल्प...

3 .घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।

व्याख्या:

उपरोक्त पंक्तियों के लिए ऊपर दिए गए विकल्पों में से तीसरा विकल्प पर सही विकल्प होगा। अर्थात ‘तृण-तरूओं से उग-बढ़’ इसका अर्थ होगा वे घास तथा पौधों की तरह उग रहे हैं, बढ़ रहे हैं तथा मर रहे हैं।

तृण का अर्थ होता है, घास का तिनका और तरु का अर्थ होता है पौधे या वृक्ष। उग और बढ़ का अर्थ है उगना और बढ़ोतरी करना। इन सारे शब्दों के संयोजन से अर्थ निकलता है कि घास तथा पौधों की तरह उग रहे हैं, बढ़ रहे हैं और फिर नष्ट हो जा रहे हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by roshi1362006
1

Answer:

3

Explanation:

that's the right answer

Similar questions