Hindi, asked by abhaseth, 4 months ago

तिनके के महत्व पर अनुच्छेद लिखे...​

Answers

Answered by ujjwal5899
1

Answer:

एक तिनके का महत्व

Explanation:

एक तिनके का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। तिनके के महत्व को एक चिड़िया की कहानी द्वारा समझा जा सकता है। एक बार एक चिड़िया थी जो रोजाना एक एक तिनका अपनी चोंच में दबाकर ले जाती थी।

चिड़िया को ऐसा करते देख कई लोग बहुत बेचैन थे कि चिड़िया आखिर इस दिन के का करती क्या है?

जब चिड़िया एक दिन अपनी चोंच में तिनका दबाकर ले जा रही थी तो एक बच्चे ने उसका पीछा किया। बच्चे ने पाया कि चिड़िया ने 113 के से अपना एक बड़ा सुंदर घोसला एक पेड़ पर बनाया था। जब उसने गांव वालों को यह बात बताई तो सब हैरान रह गए।

और लोगों ने उस चिड़िया से यह सीख ली कि हम तिनका तिनका जोड़ कर अपने एक महल बना सकते हैं। तिनके के लिए एक बहुत प्रसिद्ध कहावत भी है कि डूबते को तिनके का सहारा अर्थात यदि कोई व्यक्ति बहुत मुसीबत में है तो उसे थोड़ा सा तिनका मान सहारा भी कभी-कभी बहुत मदद कर देता है।

इसीलिए कहा जाता है कि तिनके का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है।

Similar questions