तिनके के महत्व पर एक अनुच्छेद
Answers
तिनके के महत्व पर एक अनुच्छेद
तिनके का हम सब के जीवन में बहुत महत्व है| कहते है ना डूबते को तिनके का सहारा होता है | इसलिए हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए| तिनके को छोटा नहीं समझना चाहिए|
तिनके का भी अपना महत्व होता है। तिनके का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए। नदी में बहते छोटे-छोटे जीवों का सहारा है| तिनका कमजोर वर्ग का प्रतीक है, लेकिन यही कमजोर वर्ग जब अपनी ठान लेता है, तो वह समर्थ होने पर सब कुछ कर सकता है। वो अपने साथ किए गए अपमान का बदला जरूर लेता है | तिनका को यदि हवा का साथ मिल जाए तो यही तिनका आंख में पढ़कर आंखों को बहुत कष्ट पहुंचा सकता है।
तिनका देखने में ही छोटा है लेकिन वह बड़ो-बड़ो को सहारा देता है हिम्मत देता है| तिनके के जीवन से हमें हिम्मत की सिख लेनी चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13690389
Tinke ki atmakatha likhiye. please tell
Answer:
same. very good
Explanation:
same.