Hindi, asked by hulgundeshivraj, 9 months ago

तिनका कबहू न निंदीये जो पायन पर होय explain its meaning in hindi please

Answers

Answered by ash70609380
6

Answer:

तिनका कबहुँ न निंदिये जो पाँयन तर होय-मीनिंग हिंदी/ भावार्थ हिंदी Tinka Kabhu Na Nindiye Jo Payan Tar Hoy-Meaning Hindi/Bhavarth कबीर दोहे हिंदी

तिनका कबहुँ न निंदिये जो पाँयन तर होय-मीनिंग हिंदी/ भावार्थ हिंदी

Tinka Kabhu Na Nindiye Jo Payan Tar Hoy-Meaning Hindi/Bhavarth

कबीर दोहे हिंदी

तिनका कबहुँ न निंदिये जो पाँयन तर होय ।

कबहुँ उड़ आँखिन परे, पीर घनेरी होय ॥

या

तिनका कबहूँ न निंदिये, जो पाँव तले होए।

कबहूँ उड़ आंखन पड़े, पीड़ घनेरी होए।।

दोहे का हिंदी भावार्थ : किसी को छोटा समझ कर / उसकी शक्तियों को कम आंक कर उसकी अवहेलना और निंदा नहीं करनी चाहिए। जैसे पांवों के तले तिनका (तुच्छ वस्तु) जब उड़ कर आँखों में गिर जाता है तो बहुत ही अधिक पीड़ा होती है। इस दोहे का मूल भाव है की सभी वस्तुओं / व्यक्तियों का अपना महत्त्व होता है, उन्हें छोटा समझ कर उनको नजरंदाज करना और उन्हें महत्त्व नहीं देने पर वे विकट समस्या का कारन बन जाते हैं इसे वृहद रूप से देखने पर ज्ञात होता है की जिसे हम छोटा समझ रहे हैं, वह छोटा है ही नहीं। ईश्वर की नजर में कोई छोटा और बड़ा नहीं है। वस्तुतः हर बड़ी वस्तु के मूल में छोटी छोटी इकाई होती है, जिनसे मिलकर उसका निर्माण होता है। इसलिए जिसे हम छोटा समझ रहे हैं, वह बड़ा ही है और जिसे हम बड़ा समझ रहे हैं वह छोटा हैं, ना कोई छोटा और ना ही कोई बड़ा। ये हमारे देखने के नजरिये के कारण भेद पैदा होता है। जब 'अहम्' का नाश होने लगता है तो 'सम' भाव आने लगता है, हर वस्तु समान और ईश्वर की बनायी हुयी खूबसूरत रचना लगने लगती है, यही कबीर साहेब का भाव है।

Similar questions