Math, asked by priyanshi75kumari, 18 days ago

तिनका-तिनका लाकर चिड़िया
रचती है आवास नया।
इसी तरह से रच जाता है
सर्जन का आकाश नया।
मानव और दानव में यूँ तो
भेद नज़र नहीं आएगा।
एक पोंछता बहते आँसू
जी भर एक रुलाएगा।
रचने से ही आ पाता है
जीवन में विश्वास नया।
(क) चिड़िया तिनका-तिनका लाकर किसका निर्माण करती है?
(ख) मानव की कौन-सी विशेषता यहाँ बताई गई है?
(ग) यहाँ जी भर रुलाने वाला किसे कहा गया है?
(घ) जीवन में नया विश्वास कहाँ से प्राप्त होता है?
(ङ) 'मानव' और 'दानव' शब्द में किस प्रकार का संबंध है?​

Answers

Answered by ar1287605
3

चिडियाँ तिनका - तिनका लाकर अपना घर बनाया|

Answered by monikacutie
11

Answer :-)

  1. चिड़िया तिनका लाकर अपने आवास का निर्माण करती है l
  2. मानव और दानों में यूं तो भेज नजर नहीं आएगा l
  3. एक पहुंचता बात है आशु जी भर एक रुलाएगा l
  4. रचने से ही आता है जीवन में विश्वास नया
  5. मानव और दानव में यूं तो भेज नजर नहीं आएगा l

explanation :

Hope this is helpfull for you ♥️

plss mark me

as Brainlist

Similar questions