टोपी बनवाने के लिए गवरइया किस किस के पास गई ? टोपी बनने तक के एक-एक कार्य लिखें।
Answers
Answered by
68
वह सिलाई वाले के पास , बुनाई वाले के पास ओर रुई वाले के पास गई
Answered by
163
टोपी बनवाने के लिए गवरइया सबसे पहले रूई का फाहा लेकर धुनिया के पास पहुंची। उसने उससे बड़ी विनम्रता से रुई ढूंढने को कहा। गवरइया द्वारा आधी रूई देने के आश्वासन पर धुनिया ने रुई धुन दी। इसके बाद गवरइया रुई लेकर एक कोरी के पास गई और उसे रूई से सूत कातने को कहा। उसने यहां भी आधे-आधे की पेशकश की और कोरी ने रूई से सूत बना दिया। इसके बाद गवरइया सूत लेकर बुनकर के पास पहुंची और उसे बड़ी विनम्रता से सूत से कपड़ा बुनने को कहा। बुनकर द्वारा मना करने पर गवरइया अपने कपड़े का आधा आधा बांटट लेने की बात कही, तब बुनकर मान गया। कुछ ही समय में उसने एक सुंदर सा कपड़ा तैयार कर दिया। उसके बाद वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास पहुंची। वहां भी गवरइया मैं विनम्रतापूर्वक आग्रह किया और दर्जी से दो टोपी बनाकर एक उसे देने और एक खुद रखने की बात कही। यह बात सुनकर दर्जी ने जल्दी ही सुंदर दो टोपियां बना दी। दर्जी ने अपनी ओर से टोपी पर पांच फुंदने भी लगा दिए। इस प्रकार गवरइया की टोपी तैयार हुई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions