Hindi, asked by paragbadkal812, 5 months ago

टोपी एक सुविधा संपन्न परिवार से था फिर भी इफ्फन की हवेली की तरफ उसके खिंचे चले जाने के क्या-क्या कारण थे? स्पष्ट
कीजिए (3mark)

Answers

Answered by shishir303
8

टोपी एक सुविधा संपन्न परिवार से था फिर भी इफ्फन की हवेली की तरफ उसके खिंचे चले जाने के क्या-क्या कारण थे? स्पष्ट  कीजिए।

➲  टोपी शुक्ला एक सम्पन्न परिवार से था, फिर भी उसका इफ्फन की हवेली की तरफ खिंचे जाने का कारण यह था कि उसे अपने घर से वह प्रेम और स्नेह नहीं मिलता, जबकि इफ्फन की दादी से उसे प्रेम-स्नेह मिलता था। टोपी शुक्ला का और इफ्फन की दादी मे बेहद आत्मीयत थी। इफ्फन की दादी टोपी शुक्ला से बेहद स्नेह करती, उसे तरह-तरह की कहानियां सुनाती, उसे अच्छी बातें बताती, उसे खिलाती पिलाती।

टोपी शुक्ला को अपने घर में इफ्फन की दादी जैसा स्नेह नहीं मिला था, इसी कारण वह बार-बार इफ्फन हवेली की तरफ खिंचा चला जाता था। किसी भी बालक को अपने घर से प्रेम स्नेह नहीं मिलेगा तो उसे जहाँ से प्रेम-स्नेह मिलेगा, वह वहीं पर खिंचा चला जाएगा। टोपी शुक्ला के साथ भी ऐसा ही हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रेम न जाने जात - पात, प्रेम न जाने खिचड़ी - भात -- इस पंक्ति का आशय 'टोपी शुक्ला' नामक पाठ के आधार पर व्यक्त करें I

https://brainly.in/question/14564406

.............................................................................................................................................

(ख) इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला के सबंध धर्म की सीमा से ऊपर हैं I पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए I

https://brainly.in/question/14567227

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions