Hindi, asked by suniltiwaritiwari33, 4 months ago




ताप की डिग्री
में मापते है​

Answers

Answered by shivamisthemafia
3

Answer:

Celsius mein

Explanation:

Iska standard unit hai Kelvin

Answered by rahilsohailshaikh
0

Answer:

Please mark me as Brainlisted ,Your answer

Explanation:

तापमिति/ थर्मोमेट्री= ऊष्मा की वह शाखा जिसमें केवल ताप का अध्ययन किया जाता है। थर्मोमेट्री कहलाता है।

ताप को मापने के लिए तीन प्रकार के मात्रक प्रचलित है।

केल्विन,

सेल्सियस

तथा फारेनहाइट

1 केल्विन = तापमान मापने की अंतर्राष्टरीय इकाई है यह मान डिग्री सेल्सियस से 273 आगे/ अधिक होता है।

अर्थात 0 डिग्री सेल्सियस 273 केल्विन के समान होता है

अर्थात 0 केल्विन(-273) वह ताप है जिस पर पदार्थ अपनी संपूर्ण ऊष्मा का त्याग कर देता है

अर्थात 0 केल्विन वह ताप है जिस पर किसी भी वस्तु से और ऊष्मा खींचना असंभव है।

अर्थात 0 केल्विन वह ताप है जिसे परम शून्य ताप कहा जाता है।

इसके मापन के लिए बर्फ को 273 केल्विन तथा उबलते जल को 373 केल्विन में नापते हैं।

डिग्री सेल्सियस = यह सबसे प्रचलित ताप मापने की इकाई है सबसे ज्यादा ताप का मापन सामान्य स्थितियों में इसी से किया जाता है इसके मापन में बर्फ को 0 डिग्री तथा उबलते जल को 100 डिग्री में नापते हैं।

डिग्री फॉरेनहाइट = यह भी तापक्रम मापने की इकाई है ।मानव शरीर का ताप इसी में मापते हैं। मापन में बर्फ का बिंदु 32 डिग्री फॉरेनहाइट तथा उबलते जल का बिंदु 212 डिग्री फारेनहाइट होता है।

कुछ और

सेल्सियस डिग्री से फ़ारेनहाइट में बदलने का सूत्र

0F = 9/5 C + 32

फ़ारेनहाइट से डिग्री सेल्सियस में बदलने का सूत्र

0C = (F – 32) × 5/ 9

( मैं साइंस का विद्यार्थी नहीं हूं। लेकिन शायद आपको मेरा ये प्रयास पसन्द आए। धन्यवाद)

Similar questions