Hindi, asked by singhsushant51singh, 3 months ago

टोपी पहनकर गौरैया राजा को चुनौती देने क्यों पहुँची ? अपने शब्दों में तर्क सहित कारण स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by helper65
8

Answer:

फिर भी वह राजा की चुनौती देने को पहुँची। कारण का अनुमान लगाइए। टोपी पहनकर गवरइया राजा को दिखाने पहुँची क्योंकि वह राजा को यह अहसास दिलवाना चाहती थी कि यदि वह अपनी प्रजा से कोई भी काम करवाता है तो उसे उस कार्य की पूरी मजूरी देनी चाहिए। मुफ़्त में काम करवाने से बेचारे मज़दूर अपना खर्च कैसे चलाएँगे।

꧁☘︎ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs ᴜ☘︎꧂

Answered by Braɪnlyємρєяσя
6

REQUIRED ANSWER :

 \looparrowrightटोपी पहनकर गवरइया राजा को दिखाने पहुँची जबकि उसकी बहस गवरा से हुई और वह गवरा के मुँह से अपनी बड़ाई सुन चुकी थी। लेकिन राजा से उसकी कोई बहस हुई ही नहीं थी। फिर भी वह राजा को चुनौती देने को पहुँची क्योंकि गवरा ने बहस के दौरान कहा था कि टोपी मात्र राजा ही पहनता है। यह बात उसे अच्छी नहीं लगी थी।

Similar questions