टिप्पणी लिखिए छोटे पैमाने के उद्योग इसका उत्तर किया है
Answers
Answer:
छोटे पैमाने के उद्योग (लघु उद्योग) – यह उद्योग कुटीर उद्योग का विस्तृत एवं संशोधित रूप है। इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। इस उद्योग में अर्द्धकुशल श्रमिक व शक्तिचालित यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है। रोजगार के अवसर इस उद्योग में अधिक होते हैं।
Explanation:
लघु उद्योग ऐसे उद्योग हैं जिनमें लागत एवं श्रम शक्ति की मात्रा कम होती है। लघु उद्योग को इंग्लिश में स्माल स्केल इंडस्ट्री (Small Scale Industry) भी कहते हैं। देश की संपूर्ण औद्योगिक अर्थव्यवस्था में लघु उद्योग एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। यह अनुमान लगाया जाता है कि भारत के कुल निर्यात में 33% का योगदान लघु उद्योग करते हैं। लघु उद्योग व बड़े पैमाने पर काम करने वाले उद्योगों में सबसे बड़ा अंतर कुल लागत (investment), रोजगार उत्पादन (employment generation) एवं कैशफ्लो (cashflow) का होता है।
Please mark as brainiest