Hindi, asked by jagdishrathod9966, 1 year ago

टिप्पणी लिखिए : लोकमान्य टिळक ।​

Answers

Answered by gurjaranil144
55

Explanation:

बाल गंगाधर तिलक

बाल गंगाधर तिलक (23 जुलाई 1856 – 1 अगस्त 1920)

बाल गंगाधर तिलक वो व्यक्ति थे जिसने देश की गुलामी को बहुत विस्तृत रुप से देखा था। इनके जन्म के एक बर्ष बाद ही अंग्रेजों के खिलाफ भारत को आजाद कराने के लिये 1857 की पहली क्रान्ति हुई थी। गंगाधर तिलक एक समस्या के अनेक पहलुओं पर विचार करते और फिर उस समस्या से निकलने का उपाय खाजते थे। बाल गंगाधर ने भारत की गुलामी पर सभी आयामों से सोचा, इसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनाकर उन्हीं की भाषा में करारा जबाव दिया। बाल गंगाधर तिलक महान देशभक्त, कांग्रेस की उग्र विचारधारा के प्रवर्तक, महान लेखक, चिन्तक, विचारक, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे।

Answered by halamadrid
26

■■लोकमान्य तिलक■■

हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए बहुत लोगों ने बलिदान दिए है।उनमें से एक है लोकमान्य तिलक जिनका पूरा नाम है बाल गंगाधर तिलक.

लोकमान्य तिलक का जन्म रत्नागिरी में हुआ था। उन्होंने पुणे में शिक्षा प्राप्त की।

भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए लोकमान्य तिलक ने लोगों को एक साथ लाने का काम किया।उन्होंने स्कूल, कॉलेज शुरू किए।'केसरी', नामक अखबार की शुरुआत की।

देश की आजादी के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किए।इस वजह से लोग सचेत हुए,परंतु इस कारण अंग्रेजों को उनपर गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें जेल में डाल दिया।

'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा', ऐसी घोषणा उन्होंने की। महाराष्ट्र में लोगों को जागृत करने के लिए उन्होंने गणेश उत्सव की शुरुआत की।

इस महान नेता को लोगों ने ' लोकमान्य', यह खिताब प्रदान किया।

Similar questions