Economy, asked by vp837392, 2 months ago

टिप्पणी लिखिये-(कोई तीन)
(i) संव्यवहार मूल्य
(iii) मूल्यानुसार शुल्क​

Answers

Answered by shaliniprajapati998
0

Explanation:

संव्यवहार मूल्य

संव्यवहार के लिए मुद्रा की माँग से अभिप्राय एक अर्थव्यवस्था में संव्यवहारों को पूरा करने के लिए मुद्रा की माँग से है। संव्यवहार के लिए मुद्रा की माँग और किसी निर्धारित समयावधि में संव्यवहार मूल्य में घनिष्ठ संबंध है। यदि अर्थव्यवस्था में किसी निर्धारित समयावधि में संव्यवहार मूल्य अधिक है तो मुद्रा की माँग भी अधिक होगी।

मूल्यानुसार शुल्क

जब किसी वस्तु पर उसके मौद्रिक मूल्य के आधार पर टैक्स लगता है तो उसे 'एड-वेलोरम टैक्स' (मूल्यानुसार कर) कहते हैं। परंपरागत तौर पर आयात शुल्क और उत्पाद शुल्क वस्तुओं की मात्र, उनके भार या उनकी संख्या के आधार पर लगाए जाते रहे हैं जिसे टैक्स की भाषा में 'स्पेसिफिक रेट' कहते हैं।

Similar questions