'ता' प्रत्यय वाला शब्द है-
(A) कर्मठता
(B) माता
(C) पिता
(D) छाता
Answers
'ता' प्रत्यय वाला शब्द है- कर्मठता
- वह शब्दांश जो किसी वाक्य के अंत में जोड़कर नया शब्द बनाते हैं, वह प्रत्यय कहलाते हैं।
- कर्मठता शब्द की रचना मूल शब्द कर्मठ तथा प्रत्यय का से हुई है।
- प्रत्यय शब्दांश होते हैं और इनका अपना स्वतंत्र रूप से कोई अस्तित्व नहीं होता।
- सलिए इनका प्रयोग मूल शब्द के साथ ही किया जाता है।
सही उत्तर है..
➲ (A) कर्मठता
✎... कर्मठता में ‘ता’ प्रत्यय होगा शेष तीनों शब्द स्वतंत्र शब्द हैं इनमें किसी भी तरह के प्रत्यय का उपयोग नहीं हुआ है।
प्रत्यय — प्रत्यय (Suffix) वो शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं, जिससे उस शब्द का अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में उसके अर्थ को विस्तार मिलता है, या विशिष्टता मिलती है।
जैसे – धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।
प्रत्यय अतिरिक्त किसी शब्द के आरंभ में लगाये जाने वाले शब्दांश को उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मूल शब्द और प्रत्यय अलग करें :-
मुखड़ा-
सुनार-
लडकपन-
चिक्नाहट-
ईमानदार-
धोखेबाज-
खटास-
चतुरता-
पागलपन-
https://brainly.in/question/17016530?
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○