Hindi, asked by renukavenkat2129, 3 months ago

टोपी से और टोपी पाठ से संबंधित दस मुहावरे लिखें please ​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

❥\huge\red{\underline{{\bf A}}}\huge\orange{\underline{{\bf n}}}\huge\green{\underline{{\bf s}}}\huge\blue{\underline{{\bf w}}}\huge\purple{\underline{{\bf e}}}\huge\pink{\underline{{\bf r}}}

Answer:

१.टोपी उछालना - अपमानित करना

वाक्य - आजकल के नेता एक दूसरे की टोपी उछालने में लगे रहते हैं।

२. टोपी सलामत रहना - इज़्ज़त बनी रहना

वाक्य - मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि समाज में मेरी टोपी सदा सलामत रहे।

३. ओझल हो जाना - गायब हो जाना

वाक्य - चौकीदार को देखते ही आम चुराने वाला लड़का आंखों से ओझल हो गया।

४. आंखों में चमक आना - मन की खुशी प्रकट करना

वाक्य - लॉटरी के निकलते ही राम की आंखों में चमक आ गई।

५. माथे का पसीना पोंछना - घबरा जाना

वाक्य - अपना परीक्षा परिणाम देखते हुए मोहित अपने माथे का पसीना पहुंचने लगा।

६. ठंडी आह भरना - पछताना

वाक्य - पुत्र को घर से निकालने के बाद पिता ठंडी आह भरकर रह गया।

Answered by Anonymous
1

भाषा की समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता के विकास हेतु मुहावरों एवं कहावतों का प्रयोग उपयोगी होता है। भाषा में इनके प्रयोग से सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है, फलस्वरूप पाठक या श्रोता शीघ्र ही प्रभावित हो जाता है। जिस भाषा में इनका जितना अधिक प्रयोग होगा, उसकी अभिव्यक्ति क्षमता उतनी ही प्रभावपूर्ण व रोचक होगी।

मुहावरा

‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है। वाक्यांश शब्द से स्पष्ट है कि मुहावरा संक्षिप्त होता है, परन्तु अपने इस संक्षिप्त रूप में ही किसी बड़े विचार या भाव को प्रकट करता है।

उदाहरणार्थ एक मुहावरा है– ‘काठ का उल्लू’। इसका अर्थ यह नहीं कि लकड़ी का उल्लू बना दिया गया है, अपितु इससे यह अर्थ निकलता है कि जो उल्लू (मूर्ख) काठ का है, वह हमारे किस काम का, उसमें सजीवता तो है ही नहीं। इस प्रकार हम इसका अर्थ लेते हैं– ‘महामूर्ख’ से।

Similar questions