Hindi, asked by diyasharma34, 1 year ago


तापित को स्निग्ध करे प्यासे को चैन दे,
सूखे हुए अधरों को फिर से जो बैन दे।
ऐसा सभी पानी है।
tell the meaning of this paragraph

Answers

Answered by bhatiamona
15

यह पंक्तियां भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखी गई ‘असाधारण’ नामक कविता से ली गई हैं, इन पंक्तियों का भावार्थ इस प्रकार है।

भावार्थ = कवि कहता है कि वही पानी सच्चा पानी है जो गर्मी से व्याकुल व्यक्ति के तन को शीतलता प्रदान करे। जो किसी प्यासे की प्यास बुझा कर उसे सुकून दे। जो सूखे हुए होठों को फिर से नम कर दे।

अर्थात वह पानी किसी काम का नहीं जो किसी उपयोग में नहीं आ सके। पानी का काम प्राणियों की प्यास बुझाना और उन्हे शीतलता प्रदान करना है। जो पानी किसी की प्यास बुझा सके किसी के तन मन को शीतलता दे सके, किसी को चैन सुकून दे सके वहीं पानी सच्चा पानी है।

Answered by parbhsukh
0

Explanation:

कवि ने किस प्रकार की मृत्यु को श्रेष्ठ माना है

Similar questions