Geography, asked by anilsinghkushram07, 1 month ago

तापमान के आधार पर महासागरीय धाराओं को कितने भागों में बांटा गया है? वर्णन
कीजिए।​

Answers

Answered by vinaythakur4026
14

Answer:

तापमान के आधार पर महासागरीय धाराएँ दो प्रकार की होती है।

गर्म धारा:

जो जल धाराएँ निम्न अक्षांशों से उच्च अक्षांशों की ओर प्रवाहित होती हैं गर्म जलधाराएँ कहलाती हैं। इन जलधाराओं का तापमान मार्ग में आने वाले जल के तापमान से अधिक होता है। अतः ये तापमान जिन क्षेत्रों की ओर चलती हैं, वहाँ का तापमान बढ़ा देती है।

ठंडी जलधारा

जो धाराएँ उच्च अक्षांशों से निम्न अक्षांशों की ओर चलती हैं उन्हें ठंडी जलधाराएँ कहलाती हैं। इन जलधाराओं का तापमान मार्ग में आने वाले जल के तापमान से कम होता है। अतः ये तापमान जिन क्षेत्रों की ओर चलती हैं, वहाँ का तापमान कम कर दे

Similar questions