Science, asked by ss0249779, 2 months ago

तापमापी के बल्लभ में कौन सी धातु भारी होती है 1 पारा 2 तेल 3 जल 4 ऊष्मा​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ पारा  

✎... तापमापी के बल्ब में पारा धातु भरी रहती है। तापमापी ताप मापने की एक युक्ति होती है, जिससे ताप की प्रवणता को मापा जाता है। तापमापी का प्रयोग का विज्ञान तापमिति शाखा के अंतर्गत किया जाता है, जिसमें तापमापन की विधियों का प्रयोग किया जाता है।

एक सामान्य तापमापी में शीशे की एक छोटी खोखली घुंडी होती है, जिसमें मुख्यतः पारा या अन्य कोई द्रव्य भरा रहता है।पारे वाले तापमापी का तापमान 30°C से 350 °C होता है इसलिए इतनी तापपरास पर ये तापमामन कर सकता है, इसलिये तापमापी में पारे का अधिकतर उपयोग किया जाता है, इसके अतिरिक्त तापमापी में अल्कोहल का भी प्रयोग किया जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions