History, asked by indulseemar648, 11 months ago

टिपण्णी कीजिये: १) बंगाल विभाजन २) सुभाष चंद्र बोस ३) कैबिनेट मिशन

Answers

Answered by Vikramjeeth
1

(1) बंगाल विभाजन = बंगाल विभाजन निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन के द्वारा किया गया था एक मुस्लिम बहुल प्रांत का सृजन करने के उद्देश्य से ही भारत के बंगाल को दो भागों में बांट दिया जाने का निर्णय किया गया बंगाल विभाजन 16 अक्टूबर 1905 मे प्रभावी हुआ

(2) सुभाष चंद्र बोस = बंगाल के इस क्रांतिकारी का जन्म 23 जनवरी 1897 इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था और माता का नाम प्रभावती दत्त था इन्होंने ही आजाद हिंद फौज का निर्माण किया था कहां जाता है इनकी मृत्यु वायुयान दुर्घटना में हुई थी इन्होंने अंग्रेजों से युद्ध किया इनका मशहूर नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

(3) कैबिनेट मिशन = वर्ष 1946 मे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आयतली ने भारत मी एक तीन सदस्य उच्च- स्तरीय शिष्टमंडल भेजने की घोषणा की इस शिष्टमंडल मे ब्रिटिश कैबिनेट के तीन सदस्य थे इस मिशन को विशिष्ट अधिकार दिए गए थे तथा इसका कार्य भारत को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए उपायों एवं संभावनाओं को तलाशना था

Explanation:

hope you like it

mark me as brainliest

Similar questions