History, asked by niranjanbanshiwal0, 1 day ago

ताराबबाद किसे कहा जाता था?​

Answers

Answered by prajapatisaroj415
0

Answer:

ताराबाद : दौलताबाद में पुरुष और महिला गायकों के लिए एक बाजार है जिसे ताराबाद कहते हैं। उलुक : अरब डाक व्यवस्था को उलुक कहा जाता था ।

Explanation:

hope it helps you

Answered by shishir303
1

ताराबबाद वह बाजार होता था, जो पुरुष और महिला गायकों के लिए होता था, जिसे तारावबाद आ जाता था।

व्याख्या :

इब्नबतूता ने भारत के संबंध में अपनी पुस्तक ‘किताब-उल-हिंद’ में दौलताबाद के बाजार के बारे में बताते हुए कहा है कि दौलताबाद ताराबबाद एक बेहद विशाल और सुंदर बाजारों में से एक होता था। यहां पर बहुत सी दुकानें होती थी और प्रत्येक दुकान में एक ऐसा दरवाजा था जो मालिक के आवास में खुलता था। दुकानों को खाली कालीनो से सजाया गया होता था। उनके बीच में झूला होता था जिस पर एक गायिका सज-धज कर बैठती थी। उसकी सेविकायें उसे झूला झुलाती थीं। बाजार के बीच में एक विशाल गुंबद होता था जिसमें कालीन बिछाए हुए होते थे।

Similar questions