त्रिभुज का समास विग्रह क्या है और से कौन सा समास है
Answers
Answered by
108
त्रिभुज का समास विग्रह तीन कोणों का योग बहुव्रीहि समास है
या तीन भुजाएं जिसकी है
या तीन भुजाएं जिसकी है
Answered by
38
त्रिभुज का समास विग्रह इस प्रकार है...
त्रिभुज = तीन भुजाओं वाला
समास = द्विगु समास
Explanation:
त्रिभुज में द्विगु समास है, क्योंकि यहां पर प्रथम पद किसी संख्या की ओर इंगित कर रहा है।
द्विगु समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास में जिसका पहला पद संख्यावाचक विशेषण हो तथा समस्त पद किसी समूह या समाहार का बोध कराता हो तो वहाँ द्विगु समास होता है। उपरोक्त शब्द त्रिभुज में पहला पद तीन संख्या संख्यावचक विशेषण है और समस्त पद किसी समूह बोध कराता है, इसके लिए यहां द्विगु समास है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
Similar questions