Math, asked by maahira17, 1 year ago

त्रिभुज PQR के अभ्यंतर में कोई बिंदु O लीजिए।
क्या यह सही है कि
(i) OP + OQ \  \textgreater \ PQ?
(ii) OQ + OR \  \textgreater \ QR?
(iii) OR + OP \  \textgreater \ RP?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Step-by-step explanation:

OR, OQ और OP को मिलाएं।

(i) दिया है : OP + OQ > PQ?

हाँ, OP + OQ > PQ  क्योंकि ∆POQ में किन्हीं दो भुजाओं की लंबाइयों का योग तीसरी भुजा  की लंबाई से बड़ा है।

 

(ii) दिया है : OQ + OR > QR?

हाँ, OQ + OR > QR  क्योंकि ∆ROQ में किन्हीं दो भुजाओं की लंबाइयों का योग तीसरी भुजा  की लंबाई से बड़ा है।

 

(iii) दिया है : OR + OP > RP?

हाँ, OR + OP > RP  क्योंकि ∆ROP में किन्हीं दो भुजाओं की लंबाइयों का योग तीसरी भुजा  की लंबाई से बड़ा है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( त्रिभुज और उसके गुण) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13603255#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्न दी गई भुजाओं की मापों से क्या कोई त्रिभुज संभव है ?

(i) 2 cm, 3 cm, 5 cm (ii) 3 cm, 6 cm, 7 cm

(iii) 6 cm, 3 cm, 2 cm  

https://brainly.in/question/13624155#

 

निम्नांकित आकृतियों में अज्ञात x और y का मान ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/13623934#

 

Attachments:
Similar questions