Hindi, asked by Bunty735, 1 year ago

त्रिभाषा सूत्र का फार्मूला सर्वप्रथम दिया गया 1 राधाकृष्णन कमीशन 2 मुदालियर कमीशन 3 शिक्षा आयोग 4 नयी शिक्षा नीति

Answers

Answered by prince706
18
type a question not answer bro .
Answered by bhatiamona
8

इसका ही जवाब है

4 नयी शिक्षा नीति

नयी शिक्षा नीति त्रिभाषा सूत्र का फार्मूला सर्वप्रथम दिया गया|  

1968 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसका समर्थन किया गया था |

यह भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भाषा सीखने-सिखाने के लिए एक संवैधानिक प्रावधान किया गया है| सन 1961 मे देश के सभी मुख्यमंत्री ने मिलकर अपने अपने राज्य मे भाषा सिखाने को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया जिसमे त्रिभाषा-सूत्र कहा गया |

पहली भाषा

स्कूल में जो पहली भाषा पढ़ाई जायगी  वह मातृभाषा हो या क्षेत्रिये भाषा होगी|

दूसरी भाषा।

हिन्दी भाषी राज्यों मे दूसरी भाषा कोई भी अन्य आधुनिक  भाषा हो या अँग्रेजी।

तीसरी भाषा

हिन्दी भाषी राज्यों मे तीसरी भाषा अँग्रेजी होगी या एक आधुनिक भारतीय भाषा जो दूसरी भाषा के रूप मे नहीं पढ़ी जा रही हो।

Similar questions