Hindi, asked by snitish, 7 months ago

'तिरिछ' में वर्णित शहरी-चरित्र से आप कितना सहमत हैं ?
शिवाजी की तुलना भूषण ने भृगराज से क्यों की है ?
'आर्ट ऑफ कनवरसेशन' क्या है ?
नारी की पराधीनता कब से प्रारंभ हुई ?​

Answers

Answered by khushbookhatoon9638
2

Explanation:

कृषि में धार्मिक सहारे चिकित्सा कितना सहमत है krrish Krish mein varnit sarees charitra se aap kitna sahmat hai

Answered by roopa2000
0

Answer:

इसका विवरण इस प्रकार से हैं:

Explanation:

'तिरिछ' में वर्णित शहरी-चरित्र से आप कितना सहमत हैं ?

कहानी में वर्णित 'शहर' के चरित्र से आप कितना सहमत हैं? कहानी में शहर का अत्यन्त सजीव तथा रोमांचकारी वर्णन किया गया है। शहरी जीवन की विसंगतियों तथा विकृतियों का भी इसमें सफल निरूपण है। शहर में आधुनिकता से उपजा द्वन्द्व भीषण और यथार्थ है

शिवाजी की तुलना भूषण ने भृगराज से क्यों की है ?

महावीर शिवाजी, भूषण कवि के राष्ट्रनायक हैं। इनके व्यक्तित्व के सभी पक्षों को कवि ने अपनी कविताओं में उद्घाटित किया है। छत्रपति शिवाजी को उनकी धीरता, वीरता और न्यायोचित सद्गुणों के कारण ही मृगराज के रूप में चित्रित किया हैं।

'आर्ट ऑफ कनवरसेशन' क्या है ?

बातचीत विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सरल माध्यम है, जिससे हम किसी पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं, अपने व दूसरों के अनेक अव्यक्त गुणों को उभारकर सामने ला सकते हैं और दूसरों के गुणों को ग्रहण कर लाभान्वित हो सकते हैं। बातचीत एक कला ही नहीं वरन् एक विज्ञान भी है और उसी तरह इसके क्रमानुगत निश्चित नियम भी हैं।

नारी की पराधीनता कब से प्रारंभ हुई ?

जो पराधीनता का सवाल है वह मुगल काल से शुरू होगा है। अगर हम बात करें भारत के पुराने कालों की जैसे कि सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक कालीन सभ्यता इस समय में नारी को पुरुषों के समान माना जाता था।

Similar questions