Hindi, asked by muskanmayank2007, 9 months ago

तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह! देख विषमता तेरी मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी!

Answers

Answered by lavairis504qjio
3

Explanation:

तुझे मिली हरियाली डाली,

मुझे नसीब कोठरी काली!

तेरा नभ-भर में संचार

मेरा दस फुट का संसार!

तेरे गीत कहावें वाह,

रोना भी है मुझे गुनाह!

देख विषमता तेरी मेरी,

बजा रही तिस पर रणभेरी!

इस हुंकृति पर,

अपनी कृति से और कहो क्या कर दूँ?

कोकिल बोलो तो!

मोहन के व्रत पर,

प्राणों का आसव किसमें भर दें!

कोकिल बोलो तो!

‘मेरा दस फुट का संसार’ के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?

कोयल और कैदी के बीच की समानता को स्पष्ट कीजिए।

‘देख विषमता तेरी-मेरी’ में किस विषमता की ओर संकेत किया गया है?

Similar questions