त्रिज्या R के किसी खोखले धातु के गोले को एकसमान आवेशित किया गया है। केन्द्र से दूरी r पर गोले के कारण विद्युत क्षेत्र :
(1) जब r बढ़ता है तो r < R और r > R के लिए बढ़ता है।
(2) जब r बढ़ता है तो r < R के लिए शून्य हो जाता है तथा r > R के लिए घट जाता है।
(3) जब r बढ़ता है तो r < R के लिए शून्य हो जाता है तथा के r > R के लिए बढ़ जाता है।
(4) जब r बढ़ता है तो r < R और r > R के लिए घटता है।
Answers
Answered by
1
Answer:
Please write the sum in english
Answered by
0
त्रिज्या R के किसी खोखले धातु के गोले को एकसमान आवेशित किया गया है। केन्द्र से दूरी r पर गोले के कारण विद्युत क्षेत्र जब r बढ़ता है तो r < R के लिए शून्य हो जाता है तथा r > R के लिए घट जाता है।
अतः विकल्प (2) सही है|
Explanation:
चूँकि धातु का गोला खोखला है
अतः केवल उसकी सतह पर आवेश है
अतः उसकी सतह के आवेश के कारण गोले के केवल बाहर ही विद्युत् क्षेत्र रहेगा
गोले के अन्दर विद्युत् क्षेत्र शून्य होगा
गोले के बाहर r दूरी पर
गाउस के नियम से
अतः यह स्पष्ट है कि केन्द्र से दूरी बढ़ने पर गोले के कारण विद्युत् क्षेत्र घटता जाएगा|
आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|
और जानिये:
प्र. 10 सेंटीमीटर त्रिज्या के खोखले की चालक पर 10 माइक्रो कुलम का धन आवेश समान रूप से वितरित है इसके कारण (1.)गोले के केंद्र से 50 सेंटीमीटर दूरी पर गोले के पृष्ठ पर (2.)गोले के केंद्र से 5 सेंटीमीटर की दूरी पर विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिए|
यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/9761053
Similar questions
Accountancy,
5 months ago
Physics,
5 months ago
Economy,
10 months ago
Math,
10 months ago
Math,
1 year ago