Hindi, asked by vivekjha32, 11 months ago

तारों की फौज मैदान छोड़कर क्यों भाग निकली?
poem aa rahi ravi ki sawari .
Ans​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ तारों की फौज मैदान छोड़कर क्यों भाग निकली ?

✎... तारों की फौज सूर्य के आगमन का समाचार सुनकर मैदान छोड़कर भाग निकली।

‘आ रही रवि की सवारी’ कविता मे कवि कहता है...

नवकिरण का रथ सजा है,

कली कुसुम से पथ सजा है,

बादलों से अनुचरों ने,

स्वर्ण की पोशाक धारी

आ रही रवि की सवारी

विहंग बंदी और चारण,

गा रहे हैं कीर्ति गायन

छोड़कर भाग मैदान भागी

तारकों की फौज सारी

अर्थात जब सूर्य राजा की सवारी निकलती है, तब उसके रथ को सजा-संवार कर तैयार किया जाता है और इस रथ पर सूर्य रूपी राजा बैठकर आ रहा है। सूर्य की उदय हो रही किरणों को देखकर तारों की फौज मैदान छोड़कर भाग निकली है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by patilsandip0780
1

Who is running away from the field and why?

Similar questions