Physics, asked by hansinitandan8770, 18 days ago

तार की कुंडली के कोर में नम लोहे को रखने पर चुंबकीय क्षेत्र क्यों बढ़ जाता है​

Answers

Answered by shishir303
15

¿ तार की कुंडली के कोर में नर्म लोहे को रखने पर चुंबकीय क्षेत्र क्यों बढ़ जाता है​ ?

✎... तार की कुंडली के कोर में नम लोहे को रखने पर चुंबकीय क्षेत्र इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि नर्म लोहे को कुंडली में रखने पर लोहे के अणु एक ही दिशा में गति करने लगते हैं, जिससे चुंबकीय क्षेत्र बढ़ जाता है।

चुंबकीय क्षेत्र की गति सदैव एक दिशीय होती है, जो उत्तर से दक्षिण की तरफ होती है। जब चुंबकीय अणुओं की गति एक दिशीय होती है, चुबंकीय क्षेत्र सदैव तीव्र होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions