तुर्की के फ़ौजी जहाज़ ने कहाँ उत्पात मचा रखा था?
Answers
Answered by
1
गैस की खोज तात्कालिक कारण है लेकिन इस समस्या की जड़ें बहुत गहरी हैं. यह ग्रीस और तुर्की के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का हिस्सा है.
यह एक क्षेत्रीय भू-रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता है जिसमें कई अन्य पक्षों के ख़िलाफ़ अकेला तुर्की मुखरता से सामने आता है. इस संघर्ष का क्षेत्र लीबिया से पूर्वी भूमध्य सागर के पार जाकर कहीं आगे तक फैला हुआ है.
यह तनाव वास्तविक है और लगातार बढ़ रहा है. एक चिंता यह है कि जैसे-जैसे ज़्यादा देश तुर्की के ख़िलाफ़ लामबंद हो रहे हैं, तुर्की ख़ुद को अधिक अलग-थलग महसूस करने लगा है. इसी कारण तुर्की ज़्यादा आक्रामक हो रहा है.
Similar questions