Hindi, asked by nainarani6205806672, 3 months ago


तार्किक लेखन की प्रक्रिया का वर्णन कीजिये।

Answers

Answered by daskaron0397
2

Answer:

तार्किक लेखन की प्रक्रिया का तार्किक लेखन के आवधिक महत्व है। इसमें विषय वस्तु के चुनाय की बात बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसा इसलिए कि चयन की गई विषय-द अनुसार ही तर्क तैयार किया जाता है। जब हम विषय-वस्तु कापून कर लेते हैं, तब हम एक ऐसा मानसिक ढांचा तैयार करते है कि विषय वस्तु पर हमें क्या-क्या तिखना पड़ेगा। इसके लिए हम अन बातो की पुष्टि के लिए तार्किक प्रक्रिया का प्रयोग करते है।

अपने कधन के संदर्भ से जुड़े तथ्यों में से सर्वाधिक महत्ता तथ्य को कथन के बाद प्रस्तुत करना चाहिए। इसके बाद उससे महत्वपूर्ण तथ्य को प्रस्तुत करना चाहिए । इस प्रकार तार्किक जाँदा का शृंखलाबद्र निर्माण करना चाहिए। जो तथ्य विषय से सम्बा से, उस प्रकार के तथ्य से बचना चाहिए। कोई भी तथ्य ऐसा प्रस्तुत करना चाहिए, जिसमें सम्प्रेषणीयत्ता न हो।

Similar questions