Hindi, asked by anubhav6165, 1 year ago

त्रिकोण का समास विग्रह और समास का नाम

Answers

Answered by bhatiamona
22

त्रिकोण का समास विग्रह इस प्रकार होगा....

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।

त्रिकोण = तीन कोणों का समूह

समास का नाम =  द्विगु समास

द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और पूरा समस्त पद किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध कराता है

द्विगु समास के कुछ उदाहरण

दोपहर = दोपहरों का समाहार

त्रिफला =  तीन फलों का समूह

चारपाई = चार पैरों का समूह

नवरत्न = नवरत्नों का समाहार

अष्ट धातु = आठ धातुओं का समूह

नवरात्रि = नौ रातों का समूह

त्रिलोक = तीन लोकों का समूह

अठन्नी = आठ आनों का समूह

पंचवटी = पांच वृक्षों का समूह

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12379140

क) त्रिनेत्र का समास-विग्रह है-

(अ) द्विगु समास-तीन नेत्रों का समूह

(ब) बहुव्रीहि समास-तीन हैं नेत्र जिसके अर्थात् शिव

(स) दोनों (अ) व (ब)

(द) इनमें से कोई नहीं

Similar questions