Physics, asked by krishnarawat94470, 11 months ago

तारे क्यों नही टिमटिमाते​

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

तारे क्यों नहीं टिमटिमाते

इसका उत्तर एक जल चित्र के अनुसार

• तारे इसलिए नहीं टिमटिमाते क्योंकि हम लोगों ने तारों की और देखना बंद कर दिया है । अब हम लोग पहले की तरह खुले आसमान में सोना नहीं चाहते खुले आसमान में सोकर हम लोग पहले तारे टिमटिमाते हुए देखा करते थे । लेकिन आप सभी लोग इतने व्यस्त होते जा रहे हैं कि उनको आसमान की ओर देखने का फुर्सत नहीं मिलता । इसलिए अब तारे नहीं टिमटिमाते हैं । हम लोगों ने तारे गिनना छोड़ दिया है ।

तारे टिमटिमाने आने का कारण

  • हमारे और तारों के बीच में बहुत सारी गैपिंग / स्पेस है ।
  • पृथ्वी के चारों ओर एक वायुमंडल है ।
  • और इस वायुमंडल में अनेक गैसों की परतें हैं ‌ ।
  • हमारा वायुमंडल मैं हवाएं कभी स्थिर नहीं रहती ।
  • यही कारण है तारे टिमटिमाने का
Answered by vkpathak2671
2

Answer:

पृथ्वी के वायुमंडल में वायु की अलग-अलग परते पाई जाती हैं इन परतों का तापमान अलग अलग होता है जब तारों से प्रकाश की किरण चलकर पृथ्वी के वायुमंडल को पार करती है तो तापमान में अंतर के कारण और धूल के कणों के कारण इनका विवर्तन हो जाता है. इसीलिए तारे हमें टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं.

Similar questions