तारे क्यों टिमटिमाते हैं और ग्रह क्यों नहीं
Answers
Answer:
Because stars are luminous celestial bodies where as planets aren't... the planets just reflect back the light which is incident on them by the Sun....!
पृथ्वी के चारों ओर एक घना वायुमंडल मौजूद है, इस वायुमंडल में तरह-तरह की गेसें, धूल के कण, वाष्प के घने बादल, यहां तक की वायरस भी मौजूद है, पृथ्वी की सतह से 480 किलोमीटर तक वायुमंडल फैला हुआ है, सतह से 16 किलोमीटर ऊपर तक वायु का घनत्व अधिक होता है तथा फिर यह धीरे-धीरे कम होता जाता है.
पृथ्वी के वायुमंडल में वायु की अलग-अलग परते पाई जाती हैं इन परतों का तापमान अलग अलग होता है जब तारों से प्रकाश की किरण चलकर पृथ्वी के वायुमंडल को पार करती है तो तापमान में अंतर के कारण और धूल के कणों के कारण इनका विवर्तन हो जाता है. इसीलिए तारे हमें टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं.
जिन ग्रहों और उपग्रहों में पर वायुमंडल नहीं है वहां पर आकाश दिन में भी काले रंग का दिखाई देता है तथा वहां तारे टिमटिमाते हुए दिखाई नहीं देते, जैसे कि चंद्रमा की सतह पर दिन में भी आकाश काला दिखाई देता है और तारे दिखाई देते हैं. अगर कोई व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाकर आकाश की और देखता है तब भी उसे तारे टिमटिमाते हुए नहीं दिखाई देते क्योंकि इतनी ऊंचाई पर वायुमंडल मौजूद नहीं है सिर्फ खाली व्योम है.