Social Sciences, asked by namaratagupta14, 9 days ago

तारीख/तवारीख से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ तारीख/तवारीख से आप क्या समझते हैं​ ?

➲ तारीख और तवारीख इतिहास संबंधी घटनाएं हैं, जो दिल्ली सल्तनत के समय फारसी भाषा में सुल्तानों के बारे में लिखे जाते थे। तवारीख के लेखक सचिव, प्रशासक, कवि और दरबारियों जैसे गणमान्य व्यक्ति होते थे, जो इन घटनाओं का वर्णन करते थे और शासकों को प्रशासन संबंधी सलाह भी देते थे। तवारीख के लेखक नगरों में विशेषकर दिल्ली में रहते थे। तवारीख का एकवचन तारीख प्रयोग किया जाता था।

तारीख (एकवचन) और तवारीख (बहुवचन) के रूप में इतिहास लेखने के संदर्भ में प्रयुक्त किये जाते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions