त्रिमुनि में कौनसा समास है
Answers
Answer:
hey mate
trimuni = dvigu samas
because it is giving a specific number .
HOPE IT HELPS
PLS MARK AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME
☆☆☆☆☆
त्रिमुनि में कौन सा समास है :
त्रिमुनि: तीन मुनि
त्रिमुनि में द्विगु समास होता है |
व्याख्या :
समास का अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं।
द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है और वह किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है।
द्विगु समास के कुछ उदाहरण
दोपहर = दोपहरों का समाहार
त्रिफला = तीन फलों का समूह
चारपाई = चार पैरों का समूह
नवरत्न = नवरत्नों का समाहार
अष्ट धातु = आठ धातुओं का समूह
नवरात्रि = नौ रातों का समूह
त्रिलोक = तीन लोकों का समूह
अठन्नी = आठ आनों का समूह
पंचवटी = पांच वृक्षों का समूह
#SPJ3
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुछ और जाने :
https://brainly.in/question/16100731
उन्नीस मे समास व उसका विग्रह
https://brainly.in/question/11561833
एकांकी का समास विग्रह