तारामण्डल क्या होता है? किन्हीं दो तारामण्डलों के नाम लिखिए।
Answers
Answer:
and
Explanation:
तारामंडल आकाश में दिखने वाले तारों के किसी समूह को कहते हैं।
सूंस तारामंडल
सप्तर्षि तारामंडल
Answer with Explanation:
तारामण्डल :
पहचानने योग्य आकार वाले तारों के एक समूह को जो एक निश्चित पैटर्न बनाते हैं तारामंडल कहा जाता है। एक तारामंडल का आकार कभी नहीं बदलता है।
तारों की तरह तारामंडल भी पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं।
दो तारामण्डलों के नाम निम्न प्रकार से है :
ऊर्जा मेजर , ओराॅयान , सप्त ऋषि
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
स्तम्भ ‘I’के शब्दों का स्तम्भ ‘II’ के एक या अधिक पिंड या पिंडों के समूह से उपयुक्त मिलान कीजिए-स्तम्भ I स्तम्भ II(क) आजन्तरिक ग्रह (a) शनि(ख) बाह्य ग्रह (b) ध्रुवतारा(ग) तारामण्डल (c) सप्तर्षि(घ) पृथ्वी के उपग्रह (d) चन्द्रमा(e) पृथ्वी(f) ओरॉयन(g) मंगल
https://brainly.in/question/11514645
यदि शुक्र सांध्यतारे के रूप में दिखाई दे रहा हैं तो आप इसे आकाश के किस भाग में पाएँगे?
https://brainly.in/question/11514664