ट्रेन में सफर करने वाले सहयात्रियों से होने वाली परेशानियों के बारे में अपने विचार लिखिए।
Answers
Answered by
48
Answer:
मेरे विचार से ट्रेन में सबसे बड़ी परेशानी है भीड़ जिसके कारण बच्चे और बूढ़ों को सीट नहीं मिल पाती है। जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। और ट्रेन में तो कई लोग ऐसे होते हैं जो बूढ़े हो को खड़े देखते हुए भी उन्हें बैठने की जगह नहीं देते हैं। यह बहुत ही गलत बात है। हमें बूढ़ों को सबसे पहले बैठने की जगह देनी चाहिए।
Answered by
12
Answer:
आप ट्रेनों में सफर करते हों या न करते हों, आपको रेलवे में मिलने वाले अपने अधिकारों और सुविधाओं की पूरी जानकारी हों। ऐसे तमाम अधिकार हैं, जिनके बारे में बहुत-से पढ़े-लिखे लोगों को भी पता नहीं होता। तो आइए जानते हैं क्या-क्या हैं आपके अधिकार।
हाइलाइट्स:
जल्दबाजी में कहीं जाना हो और टिकट बुक न हो पाए तो सिर्फ प्लैटफॉर्म टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ सकते हैं
अगर ट्रेन में कोई महिला अकेली यात्रा कर रही है तो खाली होने पर उसके बगल में सिर्फ किसी महिला को ही सीट देना TTE का काम
ट्रेन अगर 3 घंटे से ज्यादा लेट होती है और इस वजह से आप उसमें सफर नहीं कर पाते, तो कैंसल हो सकता तत्काल टिकट
Explanation:
Hope this could help you mark me as brainist please and thank for your
Similar questions