CBSE BOARD X, asked by uk05064020217, 7 months ago

टूर्नामेंट कितने प्रकार के होते हैं​

Answers

Answered by sonam9865320741
13

Answer:

9 type of tournament

Explanation:

1. Single elimination

2. Double elimination

3. Multilevel

4. Straight round robin

5. Round robin double split

6. Round robin triple split

7. Round robin quadruple split

8. Semi round robins

9. Extended

Answered by bhatiamona
5

टूर्नामेंट कुल तीन प्रकार के होते हैं :

  • नॉक आउट टूर्नामेंट
  • लीग टूर्नामेंट
  • कॉन्बिनेशन टूर्नामेंट

व्याख्या :

नॉकआउट टूर्नामेंट : वह टूर्नामेंट होता है, जिसमें नॉकआउट आधार पर मैच खेले जाते हैं। कोई एक टीम एक बार हारने के बाद प्रतियोगिता से सीधे बाहर हो जाती है। इस टूर्नामेंट को एलिमिनेशन टूर्नामेंट भी कहा जाता है।

लीग टूर्नामेंट : यह टूर्नामेंट वह टूर्नामेंट है, जिसमें प्रत्येक टीम सभी टीमों से खेलती है। यानि टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमें एक-दूसरे के साथ मैच खेलतीं हैं। बाद में 2 टीमें फाइनल के लिए जाती हैं।

कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट : यह टूर्नामेंट लीग और नॉकआउट टूर्नामेंट का मिश्रण होता है। जिसमें ग्रुप मैच लीग आधार पर खेलेत जाते हैं, बाद में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले जाते हैं।

#SPJ3

Similar questions