Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

ट्रेन-सफर के दौरान प्राकृतिक दृश्यों को देखने का सुख'
विषय पर अपने विचार लिखिए।​​

Answers

Answered by khushi814752
4

Answer:

प्राकृतिक दृश्य भूमि के किसी एक हिस्से की सुस्पष्ट विशेषताएं हैं, जिनमें इसके प्राकृतिक स्वरूपों के भौतिक तत्त्व, जल निकाय जैसे कि नदियाँ, झीलें एवं समुद्र, प्राकृतिक रूप से उगनेवाली वनस्पतियों सहित धरती पर रहने वाले जीव-जंतु, मिट्टी से बनी उपयोगी मानव निर्मित वस्तुओं सहित भवन एवं संरचनाएं और अस्थायी तत्त्व जैसे कि विद्युत व्यवस्था एवं मौसम संबंधी परिस्थितियाँ शामिल हैं।

Answered by fireking9801
11

Answer:

ट्रेन- सफर के दौरान प्राकृतिक दृश्य देखने से मन बहुत खुश होता है सफर में मिलने वाली नदी पेड़ पहाड़ी बहुत ही शोभा देती हैं और हमारे सामाजिक परिवेश से अलग वह उदाहरण प्रस्तुत करती है कि बाहर भी प्राकृतिक दृश्य बहुत ही खूबसूरत है जो शहर की कृतिम बनावट से बहुत ही अलग होते हैं ऐसा लगता है मानो प्रकृति के आज भी समय ने इन्हें शुभ व्यवस्थित ढंग से सजा दिया हो नदी की बहती धारा ऐसी लगती है मानो झूम कर आगे बढ़ रही हो कह रही हो कि आओ तुम हमारे साथ वहलो बहुत आनंद आएगा वृक्षों की वह हरियाली नव पत्तियां आंखों को तरणतार कर देती है इसके साथ आज सफर के दौरान यह देखने को मिलता है की मानस की वैज्ञानिक तरक्की ने सभी चीजों से उनकी सुंदरता छीन कर ली हो और उनका हिरास कर दिया गया हो आज सफर में इस आधुनिक समय में ना ही कोई जंगली जानवर दिखाई देते हैं वर्तमान में इसलिए कि उनके लिए जीवन निर्वाह के साधन वहीं पर हूं जहां पर मानव की पहुंच ना हो फिर भी प्राकृतिक सफर 1 खुशी प्रफुल्लित करता है और एक वह हमें प्राकृतिक संसाधनों की अवज्ञा से प्रस्तुत कर आता है l

Similar questions