Hindi, asked by khushishekhawat219, 5 hours ago

ताराणां भूषणं किम् अस्ति​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

ताराणां भूषणम् चन्द्रः अस्ति ।

  • यह प्रश्न परिचयः नामक पाठ से लिया गया हैं ।
  • इस पाठ में परिचय का वर्णन किया गया हैं।
  • आचार्य सभी शिष्यों को संस्कृत पाठ का अध्ययन करवाते हुए उन्हें समझाते हैं कि इन सभी तारों का एक ही आभूषण हैं जिसमे हम चन्द्रमा कहते हैं ।
  • चंद्रमा अर्थात चन्दा मामा ही इस तारो का एकमात्र श्रृंगार होता है।
  • उसी प्रकार एक स्त्री का आभूषण केवल उसके गहने ही नही होते बल्कि स्त्रियों का आभूषण तो एकमात्र उनके पति ही होते है।
  • हमारी पृथ्वी का भी एक आभूषण राजा होता है ।
  • परन्तु विद्या ऐसी वस्तु है जो सभी मे श्रेष्ठ है। विद्या और ज्ञान इन सबमे बढ़कर हैं ।
  • वह तो सभी वस्तुओं का आभूषण होती है। विद्या से ही प्रगति की जा सकती हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/37384208

https://brainly.in/question/3418168

#SPJ1

Similar questions