तेरी पाँखों में नूतन बल,
कंठों में उबला गीत तरल,
तू कैसे हाय, हुआ बंदी, वन-वन के कोमल कलाकार।
क्या भूल गया वह हरियाली!
अरुणोदय की कोमल लाली?
मनमाना फुर-फुर उड़ जाना, नीले अंबर के आर-पार!
क्या भूल गया बंदी हो के
सुकुमार समीरण के झोंके
जिनसे होकर तू पुलकाकुल बरसा देता था स्वर हज़ार?
रे, स्वर्ण-सदन में बंदी बन
यह दूध-भात का मृदु भोजन
तुझको कैसे भा जाता है, तज कर कुंजों का फलाहार!
तू मुक्त अभी हो सकता है,
अरुणोदय में खो सकता है,
झटका देकर के तोड़ उसे, पिंजरे को कर यदि तार-तार!
पंछी! पिंजरे के तोड़ द्वार।
क . कवि कविता में किससे बात कर रहा है ? *
1 point
मनुष्य से
बकरी से
पक्षी से
मछली से
ख . अम्बर कैसा है ? *
1 point
लाल
नीला
पीला
गुलाबी
ग . कौन कहाँ बंदी बना हुआ है ? *
1 point
गाय , गौशाला में
मनुष्य , जेल में
हिरन , जाल में
पक्षी , स्वर्ण - सदन में
घ . स्वर्ण - सदन से आप क्या समझते हो? कविता के आधार पर लिखिए - *
1 point
चाँदी का कमरा
सोने का कमरा
चाँदी का घर
सोने का पिंजरा
ड. कवि कहाँ खो जाने को कह रहा है ? *
1 point
पूरब दिशा में
जंगल में
अरुणोदय में
पहाड़ों में
4. 'स्वीकृत ' शब्द का अर्थ क्या है ? *
1 point
अधिकृत
परिष्क्रित
मान लेना
अस्वीकृत
5. 'बखान ' शब्द का अर्थ क्या है ? *
1 point
मकान
तारीफ़
फरमान
दुकान
6 . 'उस्तादी' शब्द का अर्थ क्या है ? *
1 point
पूर्णता
दक्षता
सभ्यता
मानवता
7. 'स्नेह' शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं- *
1 point
ममता , द्वेष
घृणा , वात्सल्य
अंक , प्रथम
वात्सल्य , अपनापन
8 . 'गात' शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं - *
1 point
तन , शरीर
हरि , प्रीति
दिशा , ओर
खग , विहग
9 . 'किस्मत' शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं- *
1 point
प्रगति , न्याय
अंक आँचल
भाग्य , नियति
दक्ष , प्रवीण
10 . हमने नया घर बनाया है | कल हमारा __________प्रवेश है | वाक्य में खाली स्थान लिए सही शब्द चुनिए | *
1 point
ग्रह
गृह
मकान
द्वार
11 . ' ईला ' प्रत्यय से बना शब्द है - *
1 point
पीला
नीला
नुकीला
भोला
12 . ' आई ' प्रत्यय से बना शब्द है | *
1 point
घड़ी
घिसाई
कड़ाई
मीठी
13 . लुटेरे के हाथ में बंदूक देखकर मेरे _____________ हो गए | इस वाक्य के लिए सही मुहावरा चुनिए | *
1 point
हाथ लगना
हाथ को हाथ न सूझना
हाथ साफ़ करना
हाथ- पैर फूलना
14 . देखो ‘कौन’ आया है ? वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद बताइए। *
1 point
सकर्मक
अकर्मक
प्रेरणार्थक
15 . माँ कमला से बच्चे को आम खिलवा रही है | वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद बताइए। *
1 point
अकर्मक
प्रेरणार्थक
सकर्मक
16 . बच्चों ने दूध पिया | वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद बताइए। *
1 point
प्रेरणार्थक
सकर्मक
अकर्मक
17 . हाथी फुटबॉल से खेल रहा है | इस वाक्य में 'से ' कौन -सा कारक है ? *
1 point
सम्प्रदान
अधिकरण
करण
कर्ता
18. जो सुना हुआ न हो - इस वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए | *
1 point
परोपकारी
अश्रव्य
अनादि
अतिक्रमण
19 . जिसकी तुलना न हो सके — इस वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए | *
1 point
अक्षम्य
अतुलनीय
अवर्णनीय
अभिजात्य
20. जो बीत गया हो — इस वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए | *
1 point
अनुपम
अंडज
अतीत
अग्रज
21. माँ ने नेहा को रोटी खिलाई | इस वाक्य में ' को ' कौन-सा कारक है | *
1 point
संबोधन
करण
सम्बन्ध
कर्म
22 . भाइयों और बहनों ! ध्यान से सुनिए | इस वाक्य में ' भाइयों और बहनों ' कौन-सा कारक है ? *
1 point
अधिकरण
करण
संबोधन
कर्ता
23. रमेश बुद्धिमान बालक है | इस वाक्य में विशेषण शब्द है - *
1 point
बालक
रमेश
है
बुद्धिमान
24 . आकाश में अनेक तारे हैं | वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का सही भेद चुनकर लिखिए | *
1 point
परिमाणवाचक
संख्यावाचक
गुणवाचक
सार्वनामिक
25 . आधा किलो मटर ले आ आओ | वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का सही भेद चुनकर लिखिए | *
1 point
सार्वनामिक
संख्यावाचक
परिमाणवाचक
गुणवाचक
26. हमें (छोटे) -__________ सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए | रिक्त स्थान की पूर्ति कोष्ठक (BRACKET) में दिए गए शब्द के उचित विलोम शब्द से कीजिए | *
1 point
उचित
अवगुण
बड़े
धीरे
27 . हमारा (जीवन) - ______________ईश्वर के हाथ में है | रिक्त स्थान की पूर्ति कोष्ठक (BRACKET) में दिए गए शब्द के उचित विलोम शब्द से कीजिए | *
1 point
जन्म
ध्यान
पतन
मरण
28 . नवनीत बड़ा (चालाक) है पर उसका मित्र रोहित बड़ा ________है| रिक्त स्थान की पूर्ति कोष्ठक (BRACKET) में दिए गए शब्द के उचित विलोम शब्द से कीजिए | *
1 point
दयालु
मृदु
मूर्ख
ईमानदार
Answers
Answered by
3
Answer:
Environmental degradation is the deterioration of the environment through depletion of resources such as air, water and soil; the destruction of ecosystems; habitat destruction; the extinction of wildlife; and pollution.
Explanation:
\(゚ー゚\)
Similar questions