Biology, asked by ys891631, 8 months ago

त्रिसंलयन में शामिल युक्लीआई के नाम बताइये?
)​

Answers

Answered by Anonymous
0

त्रिसंलयन में शामिल युक्लीआई है एक नर केंद्रक तथा दो ध्रुवीय केन्द्रक ।

त्रिसंलयन

•परागनलिका से मुक्त दोनों नर केन्द्रकों में से एक मादा केन्द्रक से संयोजन करता है। दूसरा नर केन्द्रक भ्रूणकोष में स्थित द्वितीयक केन्द्रक (2n) से संयोजन करता है। द्वितीयक केन्द्रक में दो केन्द्रक पहले से होते हैं तथा नर केन्द्रक से संलयन के पश्चात् केन्द्रकों की संख्या तीन हो जाती है। तीन केन्द्रकों का यह संलयन, त्रिसंलयन (triple fusion) कहलाता है।

त्रिसंलयन की प्रक्रिया भ्रूणकोष में होती है तथा इसमें ध्रुवीय केन्द्रक अर्थात् द्वितीयक केन्द्रक व नर केन्द्रक सम्मिलित होते हैं।

Similar questions