Physics, asked by sanjaypoonam612006, 5 months ago

ट्रांसफॉर्मर का कार्य है
(a) उच्च ए. सी. वोल्टेज को निम्न ए.सी. वोल्टेज में व
निम्न ए.सी. वोल्टेज को उच्च ए.सी. वाल्टेज में
परिवर्तित करना
(b) केवल निम्न ए.सी. वोल्टेज को उच्च ए.सी. वोल्टेज में
परिवर्तित करना
(c) केवलं उच्च ए.सी. वोल्टेज को निम्न ए.सी. वोल्टेज में
परिवर्तित करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं​

Answers

Answered by meenabhilare85
0

Answer:

ट्रान्सफार्मर या परिणामित्र एक वैद्युत मशीन है जिसमें कोई चलने या घूमने वाला अवयव नहीं होता। विद्युत उपकरणों में सम्भवतः ट्रान्सफार्मर सर्वाधिक व्यापक रूप से प्रयुक्त विद्युत साषित्र (अप्लाएन्स) है। यह किसी एक विद्युत परिपथ (circuit) से अन्य परिपथ में विद्युत प्रेरण द्वारा धारा की आवर्ती को बिना बदले विद्युत उर्जा स्थान्तरित करता है। ट्रांसफार्मर केवल प्रत्यावर्ती धारा या विभवान्तर के साथ कार्य कर सकता है, एकदिश धारा (direct current) के साथ नहीं। ट्रांसफॉर्मर एक-फेजी, तीन-फेजी या बहु-फेजी हो सकते है। यह सभी विद्युत मशीनों में सर्वाधिक दक्ष (एफिसिएंट) मशीन है। आधुनिक युग में परिणामित्र वैद्युत् तथा इलेक्ट्रॉनी उद्योगों का अभिन्न अंग बन गया है।

Similar questions